चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं लगा रहा तांता
रेवती (बलिया)। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर, शोभनाथपुर गांव में शोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया में मां काली के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बहुत से परिवारों में कलश की स्थापना के साथ नवरात्र का व्रत रखा गया है।
पुनीत केशरी
No comments