पति गया परदेस कमाने पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, थानें में तहरीर देकर पति ने लगाई यह आरोप
बलिया : पति के रहते पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी पति न्याय के लिए थाने का लगा रहा है।
घटना दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शादी इसी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी संजीत कुमार से 1 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी होने के कुछ महीने बाद पति कमाने के लिए परदेस चला गया पत्नी मायके आई और अपने घर के लोगों को अपने पति को पसंद नहीं करने की बात बताई इसके बाद मायके वालों ने गुपचुप तरीके से उसकी शादी दूसरे जगह कर दी है जब पति परदेस से कमाकर आया तो उसे जानकारी हुई कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली हैं। परेशान पति दोकटी थाने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी मायके आते समय लाखों रुपए सोना चांदी के आभूषण भी साथ लेते गई हैं। परेशान संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस से उसे न्याय की उम्मीद है। इस बाबत थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments