प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा,हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा क्षेत्र
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बुढऊं गांव स्थित बाबा विश्वनाथ धाम पर 5 से 11मार्च तक आयोजित प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ के निम्मित बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़ा व बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।बाबा विश्वनाथ मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें मंदिर में दुर्गा जी,हनुमान जी,कृष्ण भगवान,संतोषी मां और भैरव नाथ की मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करना है। कलश सर्वप्रथम गड़वार मार्ग स्थित धरमनपुर मोड़ से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल भरने की प्रक्रिया विधान पूर्वक संपन्न होने के बाद कलश यात्रा करीब आधा दर्जन गांवों से भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर स्थित यज्ञशाला पर पहुंची। हर हर महादेव,जय बाबा विश्वनाथ के जयकारे से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन पूजा के साथ शाम में प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचिका बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला,भागवत कथा वाचक प्रसून जी,संत सियाराम दास जी,राम कथा वाचक यज्ञाचार्य अमित शास्त्री, वाराणसी यज्ञाधीश कन्हैया दास जी,पं० विक्रांत उपाध्याय एवं पुजारी पप्पु दुबे भाग लेगे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments