रंगभरी एकादशी आज, करें आंवला की पूजा
फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की रंगभरी, आमलकी या आवंला एकादशी 10 मार्च 2025 को है।
इस दिन भगवान विष्णु और शिव की उपासना करना और शिवलिंग पर लाल रंग का गुलाल और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करने की मान्यता है।
साथ ही आंवले के पेड़ की पूजा करना,श्री हरि की कथा सुनने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है । वैवाहिक जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए तथा अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए नारियल ,चुनरी के चढ़ावे के साथ तुलसी पूजन,आरती और तुलसी चालीसा का पाठ करना श्रेयस्कर होता है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए श्रीहरि विष्णु को खीर बनाकर उसमें तुलसी डालकर भोग लगाएं और पीले फूल की माला अर्पित करे।
कार्य क्षेत्र के प्रगति के लिए आंवले के जड़ के मिट्टी का तिलक धारण करे।
ज्योतिषाचार्य
डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय
इंदरपुर,थमहनपुरा,बलिया
No comments