Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली मिलन समारोह : मेडिकल कालेज का श्रेय बलिया की जनता को जाता है : केतकी सिंह



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के चंद्रचुर्ण सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को प्रदेश मंत्री परिषद द्वारा बलिया मेडिकल कालेज एवं चित्तू पाण्डेय सहित अन्य सेनानी गणों के स्मृति में स्मृति स्थल के निर्माण का अनुमोदन प्रदान किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी फेफना विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केतकी सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि प्रदेश की विधानसभा में भोजपुरिया समाज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला,कहा कि मेडिकल कालेज हमारे कार्यकाल में स्वीकृत हुआ इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की आभारी हूं। इसका श्रेय बलिया की जनता को जाता है।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि मेडिकल कालेज बलिया को विलंब से मिला। आजादी में हमारे वीर पूर्वजों के योगदान को देखते हुए बहुत पहले मिलना चाहिए था, लेकिन जमीन सम्बन्धी तकनीकी पेंच के कारण विलंब हुआ। 

 सभी आए हुए आगंतुकों का आभार कार्यक्रम के संयोजक सूर्यप्रताप सिंह अंशु ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय, नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, वरिष्ठ नेता शमीम अंसारी भोला , व्यापार मंडल के आनंद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मन्नू सिंह,बृजनाथ सिंह,सचिदानंद सिंह,विजय गुप्ता,सतीश उपाध्याय एवं हर्षित पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से टुनटुन उपाध्याय एवम उमेश सिंह ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments