Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज, दिव्यांगों के लिए होगा रैंप की व्यवस्था के साथ ये सुविधाएं




बलिया : अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज जिसमे एक्सीलेटर की होगी व्यवस्था विकलांगो के लिए जोनगी रेम्प का निर्माण। 

यह जानकारी कार्यदाई संस्था गति शक्ति के वरिष्ठ अभियंता एचएन सिंह ने बुधवार को पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह मस्त को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दिया। मौके पर मौजूद यातायात निरीक्षक संजय सिंह ने कोच डिस्प्ले व पूछताछ कार्यालय अप्रैल माह में चालू होने की बात कहीं।



उल्लेखनीय हैं कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा व नए कार्यो की प्रस्ताव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की बैठक वीरेंद्र सिंह मस्त ने बुधवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाया था । बैठक में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्लेटफॉर्म नम्बर दो की लंबाई चौड़ाई बढ़ा दी गई है। पेयजल की व्यवस्था के साथ दोनों प्लेटफार्मो पर एक एक अतिरिक्त शौचालय बनवाया गया है जिसमे पुरुषों महिलाओ व दिव्यांगों के लिए अलग अलग व्यवस्था होगी। प्लेटफार्म नंबर एक कि तरह ही दो नम्बर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। रेल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर व स्टेशन में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था कर दी गई है वहीं दो नंबर प्लेटफार्म पर एक प्रतीक्षालय और एक टिकट खिड़की बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अधिकारियों के साथ स्टेशन भ्रमण के क्रम में पूर्व सांसद ने स्टेशन परिसर में अवैध अतिक्रमण प्लेटफार्म की गंदगी पर नाराजगी जताई। वही आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी को सक्रिय करने को कहा। पूर्व सांसद ने कहा जहां हमारी जरूरत होगी मैं सहयोग के लिए तैयार हूं जरूरत पड़ेगी रेल मंत्री से भी जो आदेश और निर्देश कराना होगा कराऊंगा। इस अवसर पर वाराणसी से आए रेल अधिकारियों के अलावा स्थानीय रेलकर्मी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, श्यामसुंदर उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, अरविंद सिंह सेंगर, सुशील पांडे, मनोज चतुर्वेदी, अश्वनी ओझा, भोली साहनी सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।



किसानों के लिए ट्रेनों में वेंडर कोच लगाने का सुझाव


पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रेल अधिकारियों से कहां है कि सभी ट्रेनों में वेंडर कुछ लगाया जाए जिससे किसान सब्जी, दूध व अपना अन्य उत्पादन महानगरों में ले जाकर बेच सके। साथ ही पुराना सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन व पुराना बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की नष्ट संपत्ति को संरक्षित करने व यथाशीघ्र उसकी नीलामी करने का सुझाव दिया।



By- Dhiraj Singh

No comments