जाने किस विद्यालय के उद्घाटन समारोह में हुआ कवियों का सम्मेलन
मनियर, बलिया। कस्बा स्थित क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल के उद्घाटन समारोह में रविवार को कवि सम्मेलन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम साभार जय भोजपुरी - जय भोजपुरीया का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया किया ।इस मौके पर कुंवर विजय सिंह पप्पू ने कहा कि यह विद्यालय हमारी छोटी बहन सुषमा द्वारा संचालित किया जा रहा है ।यह हमारे गांव की बेटी है ।संघर्षील महिला है ।इस विद्यालय के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी मेरे द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारे विद्यासागर उपाध्याय, राय बहादुर राय, शिवजी पांडेय रसराज, विजय प्रकाश पांडेय, उत्कर्ष तिवारी ,अशोक तिवारी, कुमारी रेखा ,शिखा पलक लोक गायिका, शशि प्रेम देव, मुक्तेश्वर पराशर, पवन तिवारी, हृदया नन्द विशाल, प्रतिभा यादव प्रज्ञा आदि कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत किया व कविता सुनाकर समा बाँध दिया ।इस मौके पर सम्मानित कवियों एवं पत्रकारों को आयोजक सुषमा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर सुषमा ने बताया कि मेरा एक सपना था कि मेरे बच्चे स्कूल में पढ़ें लेकिन मेरा सपना पूरा नहीं हो सका लेकिन यह विद्यालय खोलकर जो मेरा ड्रीम था दूसरे के बच्चों को पढ़ाकर पूरा होगा ।मैं दूसरे को बच्चों को शिक्षा देकर वह सपना पूरा करूंगी ।उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक मां हूं और मां की दर्द को समझती हूं ।यहां पर तीन वर्ष से लेकर के 7 वर्ष के बच्चों को यानी कक्षा एक तक की शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर कवियों ने एक से एक बढ़कर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर शाखा मनियर लोकेश यादव, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ठाकुर,नीरज मिश्रा, स्कूल के मैनेजर धर्मेंद्र, सह निदेशक अमित ठाकुर ,गजाधर वर्मा, शिव पूजन वर्मा, सुभाष शर्मा ,अभय सिंह, रंजय सिंह, संतोष उपाध्याय, विनय सिंह, कपिल उपाध्याय ,मंटू सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments