Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला स्वावलंबन वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग : डा०अनिल




रतसर (बलिया) नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"के अवसर पर एक व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा आज महिलाओं की स्थिति में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन आए हैं, किंतु अभी भी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है जिसमें शिक्षित छात्राओं की भूमिका अहम है। महिला स्वावलंबन वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। महिलाओं की सहभागिता के अभाव में विकसित भारत की संकल्पना अधूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments