राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रतसर(बलिया)स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में लगे फूल पौधों का की निराई-गुड़ाई, सिंचाई तथा उनके संरक्षण का कार्य पूरे मनोयोग से किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा गोद ली गई मलिन बस्ती ईदगाह,राजभर बस्ती में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित एक 'जन जागरूकता रैली' का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा विविध उत्प्रेरक नारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति आमजन को उत्प्रेरित करने का प्रयास किया गया,साथ ही साथ छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों के महत्व को प्रतिबिंबित करने का प्रयास भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने किया।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments