Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

अखंड हरि कीर्तन की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे पर सैकड़ों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

 


 रेवती (बलिया) क्षेत्र के हडियाकला गांव स्थित राम-जानकी मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। रविवार, दो मार्च को आयोजित पूर्णाहुति पर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। पंडित मदन पांडेय, दिलीप पांडेय, हीरा जी, राजमंगल द्वारा श्रीराम , हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन के पश्चात हरि कीर्तन की पूर्णाहुति संपन्न कराई गई। आयोजक काशी विद्यापीठ के पूर्व वरिष्ठ लिपिक व गांव निवासी जनार्दन पांडेय ने बताया कि लगातार तीस वर्ष से हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर व पोखरे के सौंदर्यीकरण का कार्य भी चल रहा है। आयोजन में कपिल मुनि पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के प्रशिक्षु अधीवक्ता गांव निवासी रोहित पांडेय,श्री प्रकाश आदि की सहभागिता रही।


पुनीत केशरी

No comments