बलिया की बिटिया ने किया कमाल, डा०प्रीति को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित
गड़वार (बलिया) बलिया की बेटी को राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में आमंत्रित कर गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जैसे है खबर बलिया स्थित उनके गांव बुढऊं में मिली। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। बताते चलें कि गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊं गांव निवासी वीरेंद्र सिंह प्रा.विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक है। उनकी बेटी डा०प्रीति सिंह की पढ़ाई ग्रामीण परिवेश से लेकर दूसरे अन्य शहरों में हुई । वर्तमान में डा० प्रीति सिंह साहू रामप्रीति महाविद्यालय बरेली में शिक्षक के बतौर राष्ट्रीय सेवायोजना का कार्य देखती है। डा०प्रीति को दलनायक के रूप में उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड राज्य के प्रतिनिधित्व करने गौरव प्राप्त हुआ। बीते गुरुवार को लखनऊ राजभवन में आयोजित 12 प्रतिभागियों में सम्मिलित डा० प्रीति को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद डा० प्रीति ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किए गए अपने कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्वयं सेविकाओं के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से समाज को जागरूक कर रही हैं। उनके इस उपलब्धि पर जनपद वासियों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डा०प्रीति के गांव बुढ़ऊं स्थित उनके आवास पर लोग पहुंचकर उनके पिता वीरेंद्र सिंह को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी बिटिया बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की थी। उसके इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments