Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए आगामी त्यौहार –थानाध्यक्ष दुबहड़

 



दुबहड़, बलिया । होली एवं रमजान त्यौहार में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय दुबहड़ थाना पर बुधवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार ने कहा कि होली एवं रमजान प्रेम, भाईचारा एवं मेल-मिलाप का त्यौहार है। इसे शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं। होली एवं रमजान के त्यौहार में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं करें। एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए रंग खेलें एवं रमजान का त्यौहार मनाएं। रंगों के अलावा कीचड़-गोबर एवं अन्य रासायनिक हानिकारक रंगों का प्रयोग कदापि नहीं करें। होली के दिन शराब पीकर उपद्रव एवं हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निबटा जाएगा तथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक-एक उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के गांवों के गणमान्य व्यक्तियों से होलिका दहन में तथा होली के अवसर एवं रमजान के पवित्र महीने मे आने वाली परेशानियों को पूछा। और बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है इसलिए थोड़ा डीजे का साउंड धीरे ही बजाय।

कहा कि रमजान के पवित्र महीने मे या होली त्यौहार के अवसर पर यदि कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो अविलंब मेरे यहां या 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित करें। क्यू आर टी के जवानों की गाड़ियां थाना क्षेत्र के उदयपुरा, जनेश्वर मिश्र सेतु तिराहा, दुबहड़ और बसरिकापुर आदि गांव में चक्रमण करती रहेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। कानून व्यवस्था का पालन करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में शासन- प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर इस अवसर पर अखार के कार्यवाहक प्रधान पिंटू पासवान, लकी सिंह,प्रभात पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अमरनाथ गिरी, भगवान यादव, विनोद पासवान, धर्मेंद्र यादव भुवर, विनोद भारती, राजनाथ यादव, रामनारायण बिंद, मुन्ना राम, राजेश वर्मा,शमीम अंसारी, सुनील पाठक ,रविकांत पाण्डेय, उदयभानु शुक्ल झूना, बलदेव गुप्ता, पाण्डेय, शेर खा, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, मोतीलाल, अरविंद कुमार यादव राजकुमार यादव, मनोज कुमार, भानु प्रताप सरोज आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments