संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के जन्मोत्सव पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन,वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचांग पूजन कर मंडप प्रवेश कराया
गड़वार(बलिया) संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर में आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय के संयोजकत्व में 30 मार्च से 6अप्रैल तक आयोजित आठ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के प्रथम दिवस रविवार को यज्ञाचार्य पं.राजकिशोर मिश्रा(वाराणसी)व अन्य सहयोगी आचार्य गणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व कर्मकांड विधि द्वारा पंचांग पूजन कर यजमानों का मंडप प्रवेश कराया गया।तत्पश्चात वेदी पूजन व वास्तु पूजन किया गया।रमेशचन्द्र कलवार,चित्रसेन सिंह,राकेश त्रिपाठी आदि सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में हैं।वहीं मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही।पूजन का कार्य पुजारी सुरेश उपाध्याय ने कराया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments