सड़क पर खड़े ट्रक दुर्घटना को दे रहे दावत, कभी भी हो सकती है अनहोनी
गड़वार (बलिया) गड़वार- रतसर मार्ग पर थाने से पश्चिमी दिशा में बाहर पुलिस द्वारा पकड़े गए दो ट्रक वर्षों से खड़े हैं। सड़क पर खड़े किए गए ये ट्रक आवागमन में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पकड़े गए ट्रकों को थाने में रखने के लिए जगह की कमी भी नहीं है इसके बावजूद ट्रकों को गड़वार-रतसर मार्ग पर खड़ा कर दिया गया है। इन ट्रकों के खड़ा होने से कभी- कभी तो जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। हालां कि बार-बार थाना प्रभारी समेत उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर किया गया लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई। प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। श्री जंगली बाबा धाम के सेवक सतीश उपाध्याय,हर्षित पटेल सहित अन्य लोगों ने प्रभारी निरीक्षक गड़वार रत्नेश सिंह का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि मार्ग पर खड़े ट्रकों को कही सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराएं ताकि सड़क पर आवागमन में दिक्कत न हो और कोई दुर्घटना घटित न हो सके।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments