बलिया में दो युवकों से छिनैती, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : सुरेमनपुर स्टेशन से बैरिया लौट रहे दो युवकों से सोमवार की रात बाबा लक्ष्मणदास इंटर कॉलेज के सामने बैग छिनने के आरोप में चार युवकों को बैरिया पुलिस ने सोमवार की देररात गिरफ्तार कर छीने गए बैग व सामान को बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनिल वर्मा हनुमानगंज व धीरज कुमार निवासी छोटकी शेरियां सुरेमनपुर से ट्रेन से उतरकर रात करीब 8 बजे ई रिक्शा से बैरिया की तरफ आ रहे थे कि बैरिया के हरिजन बस्ती निवासी विमलेश पासवान व शंकर ई रिक्शा को बाइक से घेरकर झोला छिनने लगे तभी उनके सहयोग में हरिजन बस्ती बैरिया के ही आकाश व कैलाश आ गए और यात्रियों का बैग छीनकर भाग खड़े हुए। पीड़ितों द्वारा घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर यात्रियों से छीना हुआ बैग बरामद कर लिया। एसएचओ ने बताया कि चारों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वही उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं। एसएचओ ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को किसी ने गलत सूचना दी थी कि पीड़ित रुपियो से भरा बैग लेकर जा रहे है दरसल उस बैग में रुपया नही कपड़े भरे हुए थे।
By- Dhiraj Singh
No comments