करंट की चपेट में आने से बालक की मौत
रतसर (बलिया) गडवार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निहालपुर के सिकटौटी में मंगलवार की सुबह 10 वर्षीय अजय चौहान पुत्र राकेश चौहान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिकटौटी गांव निवासी राकेश चौहान का 10 वर्षीय पुत्र अजय चौहान मंगलवार को स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। इसके पहले पंखा चलाने के लिए छत पर बिजली का तार ठीक करने लगा।
उसी समय बिजली की चपेट में आ गया। देर तक उसके छत से नीचे नही आने पर घर वाले उसे देखने छत पर पहुंचे तो वह छत पर बेहोशी की हालत में गिरा मिला। परिजन उसे तुरंत स्थानीय सीएचसी पर लाए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जाचोपरांत चिकित्सकों ने अजय चौहान को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गये। अजय की मौत की खबर मिलते ही मां अचेत होकर गिर पड़ी तो पिता दहाड़ मारकर रोने लगे। दो भाई बहनों में अजय छोटा था। इससे बड़ी बहन है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments