राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर में साक्षरता जन जागरुकता रैली निकाल लोगों को दिलाई शपथ
रतसर (बलिया) स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, रतसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित 'सप्त दिवसीय विशेष शिविर' के पंचम दिवस का प्रारंभ,वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रणेता, युग-पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर ईश वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। योगाभ्यास एवं ध्यान के उपरांत शिवरार्थियों की टोली ने गोद लिए गए ईदगाह राजभर बस्ती में 'सभी पढ़ें, सभी बढ़े अभियान' के अंतर्गत 'साक्षरता जन जागरूकता रैली' निकालकर आमजन को शिक्षा के महत्व को समझाया एवं निरक्षर लोगों को साक्षर बनने हेतु शपथ भी दिलाई।
द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत दैनिक जागरण सहित कई प्रमुख समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रखर समाजसेवी धनेश पांडेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 'विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व' विषय पर विस्तृत उदगार व्यक्त किया। उन्होंने बहुत ही रोचक ढंग से छोटे-छोटे प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने तथा उन्हें अपने व्यक्तिगत जीवन में सदाचार,धैर्य, साहस,परोपकार तथा आत्म बल को विकसित करने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अनिल कुमार पांडेय ने एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments