Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी नगर-निकाय ने नगर पालिका परिषद, बलिया के सभासदों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक



बलिया : मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी नगर-निकाय त्रिभुवन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद, बलिया के सभासदों एवं विभिन्न जनपद स्तरीय  अधिकारियों के साथ नगर समन्वय बैठक की। 

         बलिया शहर को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किए जाने के लिए सभासदों द्वारा बताई गई समस्याओं/सुझावों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए-


* प्रभारी अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लोगों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। सभासदों से अनुरोध किया गया कि अगर उनके वार्ड में कोई भी पात्र व्यक्ति छूट गया है, तो उसका आवेदन करा दिया जाए, ताकि कोई पात्र व्यक्ति छूटने न पाए।


*नगर पालिका परिषद में स्थित परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को विकसित किए जाने एवं स्मार्ट क्लास संचालित किए जाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, ताकि शिक्षा के लिए एक अच्छा माहौल बनाया जा सके। इस संबंध में सभासदों से भी उनके सुझाव लिखित रूप में मांगे गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर अध्यापकों की उपस्थिति सहित आदि व्यवस्था सुनिश्चित करें।


*सभासदों से अनुरोध किया गया कि अगर उनके वार्ड में किसी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बना है, तो उसका ऑनलाइन आवेदन कराकर आवेदन उपलब्ध करा दिया जाए।


*नगर पालिका परिषद में पेयजल की समस्या का निस्तारण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। सभासदों द्वारा अवगत कराया गया कि आर.ओ. खराब हैं, इस संबंध में अवर अभियंता जलकल को एस्टीमेट बनाकर 15 अप्रैल तक सभी आर.ओ ठीक करवाने के साथ ही आर.ओ  संचालन के लिए ऑपरेटर नामित करने के निर्देश दिए गए। लीक पाइप लाइनों को भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए।


*सभासदों द्वारा अवगत कराया गया कि बंधा रोड के चौड़ीकरण के कारण तथा चित्तू पाण्डेय चौराहा से स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण के कारण कई जगह पर पाइप लाइन टूट गई है, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी को तत्काल पाइपलाइन ठीक करवाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए समय निर्धारित करने एवं बंद ट्यूबवेल को चालू कराने के भी निर्देश दिए गए।


*अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) ने बताया कि शहर में सीवर लाइन एवं एस.टी.पी. का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।


* नगर क्षेत्र में पानी के कनेक्शन के लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नगर पालिका परिषद बलिया के पानी टंकी कार्यालय में   जलकल अभियंता  द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर  12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करने के आदेश दिए गए ।

 

* अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभियान चलाकर पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 


*बैठक में एसडीओ विद्युत के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।


*नगर पालिका में नया गो-आश्रय स्थल बनाए जाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।


* संबंधित अधिकारी को अभियान चलाकर आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश दिए गए।


*नगर पालिका परिषद में स्थित सामुदायिक शौचालय की आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि कराकर संचालन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए। 


*अधिशासी अधिकारी को कूड़ा उठान एवं साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। 


** उप जिलाधिकारी सदर को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए  व्यवस्था के सरलीकरण करने के निर्देश दिए गए जिस पर उनके द्वारा  सभासदों को आश्वस्त किया गया कि 5 वर्ष के भीतर के प्रमाण पत्र के लिए गवाहों के शपथ  पत्र की आवश्यकता आगे से नहीं रहेगी ।


*बैठक में सभासदों से ऐसे महत्वपूर्ण नालियों व सड़कों, जिनका निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है, उनकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, ताकि इन नालियों व सड़कों का निर्माण डूडा या अन्य मद से करवाया जा सके।


*सभासदों के अनुरोध पर अधिशासी अधिकारी को वर्षा ऋतु के पूर्व नाला नालियों की सफाई का टेंडर समय से कराने के निर्देश दिए गए।


*बलिया शहर में यातायात की व्यवस्था को और  सुदृढ़ करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मास्टर प्लान बनाने की कार्यवाही की जा रही है। 


 अंत में सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी श्री  त्रिभुवन ने नगर समन्वय  बैठक को हर तिमाही आयोजित करने के निर्देश दिए । अधिकारियों और सभासद गणों को  नगर में जन सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा शहर के  विकास के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया  ।


             बैठक में नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा, प्रभारी अधिकारी डूडा अखिलेश यादव ,अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं सभासदगण उपस्थित रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments