राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ,सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की निकाली गई जन जागरूकता रैली
रतसर(बलिया)स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पांडेय एवं ग्रुप आफ डी एस के मुख्य नियंत्रण अधिकारी हरे राम यादव द्वारा पौधारोपण एवं मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
गुरुवार को शिविर के प्रथम दिवस स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल, महाविद्यालय परिसर एवं शिवरार्थियों हेतु आवंटित कमरे की साफ- सफाई का कार्य किया। तत्पश्चात स्वल्पाहार के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे... से हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने मां सरस्वती का वंदना गीत एवं सामाजिक गीत भी प्रस्तुत किया। विशेष शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेविकाओं द्वारा गोद ली गई बस्ती राजभर ईदगाह बस्ती में परियोजना कार्य के अंतर्गत 'सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों' से संबंधित एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों से परिचित कराने एवं इसके प्रति उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments