खाद्य विभाग की टीम ने दस सन्दिग्ध खाद्य पदार्थ के नमूने लिये
बलिया। होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिश्रित सामानों की बिक्री को रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को जिले के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाकर संदिग्ध खाद्य सामग्रियों के दस नमूने संग्रहित किये। टीम ने सभी नमूनों के दुकानदारों के सामने सील बंद किया।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के निर्देश पर टीम ने वन्दना जनरल स्टोर विशुनपुरा, गोपाल प्रसाद, ऐनुद्दीन अंसारी चंदुपाकड़, सिद्धार्थ ट्रेडर्स सिकन्दरपुर, दिनेश किराना स्टोर खेजुरी के खाद्य प्रतिष्ठानों से सोनपापड़ी, पापड़, सरसो तेल, बेसन ,बनस्पति घी के कुल दस नमूने लिये गये। टीम में खाद्य निरीक्षक धर्मराज शुक्ल, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार थे।
By- Dhiraj Singh
Post Comment
No comments