ससुर को रंग लगाने पर सास ने डांटा तो बहु ने की खुदकुशी
बलिया। बलिया जिले सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में 30 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि होली पर ससुर को रंग लगाने पर सास ने उसे डांटा था, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस के अनुसार, धनवती देवी (30) ने मारपीट के बाद जहर खा लिया। उसके परिवार के सदस्य उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। सहतवार एसएचओ दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि होली की घटना को लेकर सास द्वारा डांटे जाने के बाद महिला ने यह कदम उठाया।
By Dhiraj Singh
No comments