सड़क चौड़ीकरण से पूर्व रेवती बस स्टैंड स्थित गोलंबर को उत्तर साईड किया जा रहा शिफ्ट
रेवती(बलिया)। नगर पंचायत रेवती के बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप स्थित गोलंबर (चबूतरे) को मूल स्थान दक्षिण से थोड़ा उत्तर साईड शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। सिकंदरपुर वाया सहतवार,रेवती, लालगंज मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए बड़े वाहनों के आते जाते समय टर्न लेने पर कई बार वाहन गोलंबर से टकरा जाते थे। इस तरह की परेशानियों को देखते हुए मूल स्थान से थोड़ा उत्तर की तरफ नये गोलंबर का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने बताया कि चबूतरे पर लगा पेड़,सोलर लाइट, खंभे को हटवा जा रहा है। सिकंदरपुर, बलिया से वाया रेवती के रास्ते बिहार, बंगाल आने जाने वाले वाहनों को भविष्य में आवागमन में काफी साहूलियत मिलेंगी।
पुनीत केशरी
No comments