शक्ति कटरा में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने खोला रोजा
मनियर, बलिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनियर बड़ी बाजार शक्ति कटरा में मुस्लिम बंधुओं ने शनिवार कि शाम को रोजा इफ्तार खोला। रोजा इफ्तार का आयोजन पूर्व मंत्री निर्भय नारायण सिंह के सुपुत्र महा शक्ति कुमार सिंह के द्वारा आयोजित किया गया था बताएं कि रमजान के महीने में मुस्लिम संप्रदाय के लोग सुबह से शाम तक भोजन एवं जल का परहेज करते हैं एवं अजान होने के बाद रोजा खोलते हैं ।अजान होने के बाद लोगों ने रोजा खोला एवं खुदा से मुल्क की सलामती की दुआएं की । इस मौके पर मौलाना महमूद हसन मुस्ताही ने कहा कि मूल्क के अंदर शकुन सलामती भाईचारा मोहब्बत बनी रहे इसके लिए हम अल्लाह से दुआ किया। हम भले ही जात पात में बटे हैं फिर भी हम लोग एक हैं ।गंगा जमुनी तहजीब एक साथ रहती थी और आज भी एक साथ है। कोई फर्क नहीं है और न फर्क होगी ।इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी ने कहा कि सर्वधर्म स्वभाव बनी रहे। यहां दशहरा दिवाली रमजान सब मिलजुल कर हम लोग मनाते हैं ।यहां भाईचारा कायम रहे इसी उद्देश्य से हम यहां रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार का दावत देते हैं। वहीं होली एवं दशहरा पर भी दावत देते हैं। मनियर में हिंदू मुस्लिम भाई चारा कायम है और कायम भविष्य में भी रहेगा ।यही इस आयोजन का उद्देश्य है।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, सपा नेता संकल्प सिंह, हृदय शंकर तिवारी, उमेश सिंह, तनवीर अहमद, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments