Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अभियान चलाकर वाहनों पर लगाए गए रेडियम,यातायात नियमों को पालन करने की दी नसीहत

 



रतसर (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी अवधेश कुमार की टीम ने रतसर नगर पंचायत के बजरंग चौक पर सोमवार को अभियान चलाकर मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली,ट्रक सहित चार पहिया वाहनों पर रेडियम स्टीकर और पट्टी लगाया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन किए जाने के लिए नसीहत भी दी गई। रेडियम पट्टी लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर पुलिस विभाग की टीम ने जिले के प्रमुख मार्गों पर विशेष अभियान चलाया। जिसके चलते 80 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रेडियम लगाए जा रहे हैं। वाहनों पर रेडियम न होने के कारण अधिकांश हादसे होते हैं।अधिकतर वाहन चालक अपने वाहनों पर स्टीकर नहीं लगाते। जिसके चलते रात में तेज रफ्तार चालक को सामने जा रहे वाहन की जानकारी नहीं मिल पाती और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। अभियान के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों पर भी स्टीकर लगाए गए। साथ ही चालकों को हिदायत दी गई कि अपने-अपने वाहनों पर स्टीकर अनिवार्य रूप से लगाए ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। टीम में यातायात कार्यकर्ता श्याम सुन्दर वर्मा कां.हर्ष कुमार,कां. इमरान खान मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments