बलिया के लाल ने किया कमाल, दिव्यांशु शेखर सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय में सहायक पद लहराया परचम, वित्त मंत्रालय में हुआ चयन
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव निवासी दिव्यांशु शेखर सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल 2024 के परीक्षा परिणाम में 2202 वां रैंक प्राप्त कर परचम लहराया है। 25 वर्षीय दिव्यांशु शेखर सिंह ने सफलता हासिल कर सहायक पद पर प्रवर्तन निदेशालय,वित्त मंत्रालय में चयनित हुए है। परिणाम की खबर मिलते ही रिश्तेदारों, परिवारों,मित्रों गांव समाज के लोगों की बधाई देने का तांता शुरू हो गया।
दिव्यांशु शेखर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा मोंटफोर्ट कालेज लखनऊ से प्राप्त करने बाद,बीटेक इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली से तथा दिल्ली से ही स्नातक भी किया। उसके बाद से नेशनल डिफेंस एकेडमी की तैयारी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे। तकरीबन दो साल मेहनत करने के बाद उन्हें यह सफलता मिली है। दिव्यांशु दो भाई है,जिसमें सत्यम सिंह बड़ा भाई है जो सॉफ्टवेयर इंजिनियर है तथा दिव्यांशु सबसे छोटे है। मां गृहणी रिंकू सिंह गृहणी है जब कि पिता अरविंद कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ में वरिष्ठ सहायक पद से सेव निवृत्त है। परिवार वर्तमान में निशातगंज, लखनऊ में रहता है। दिव्यांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने परिवारजनों को दिया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments