Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुंडन संस्कार में गए दो युवतियों और एक युवक की डूबने से मौत, हड़कंप

 




दुबहर : थाना क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर मुंडन संस्कार में गए युवक गहरे पानी में चला गया वहां पर मौजूद लोगों और गोताखोरों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया वहा के रोपर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु हो गई । सूत्रों की माने तो युवक दुबहर ग्राम सभा के छोटकादुबहर गांव के संतोष कुमार वर्मा का बड़ा पुत्र अंकित वर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष का था। अंकित इंटरमीडिएट का छात्र था और बहुत ही होनहार था जैसी ही सूचना गांव और परिवार के लोगों को मिली तो क्षेत्र में शोक लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी कल्याण सिंह प्रशासन के निष्क्रिय कार्य प्रणाली पर दुख जाहिर की उन्होंने कहा कि शिवरामपुर घाट एक अधिकृत घाट है वहा हमेशा एनडीआरफ की टीम और कैंप होना चाहिए। 

उसी घाट पर आज ही के दिन नगरा थाना क्षेत्र के पांच युवतियो गहरे पानी में चली गई जिसमे ग्रामीणों की सहयोग से तीन को बचा लिया गया और दो पहुंच से बाहर हो गईं और गहरे पानी में चली गई एक का शव गोताखोरो और विभागीय टीम द्वारा खोजा गया और एक की तलास जारी। 

सूत्रों की माने तो रसड़ा के नगरा थाना के गोठवा गोठई गांव के खुशी राजभर 13 वर्ष और आस्था राजभर 15 वर्ष जिसमे खुशी को गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया एक की तलाश जारी मौके पर घाट क्षेत्र के कानूनगो ,लेखपाल, पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारी मौजूद है।


रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments