पेड़ से टकराने से बाईक चालक अज्ञात युवक की मौत
रेवती (बलिया)। रेवती पचरूखिया मार्ग पर कुंवापीपर गांव के समीप होली की शाम पेड़ से टकराने से 25 वर्षीय बाईक चालक अज्ञात युवक की मौत हो गई।
युवक कही रिश्तेदारी से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच कुंवापीपर गांव के समीप बाईक पेड़ से टकरा कर पलट गई। आस पास के लोग युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया जहा डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments