दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, लाठी-डंडे एवं चाकूबाजी की घटना में छः घायल
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़वार- रतसर मार्ग पर स्थित बड़सरी चट्टी पर रविवार की शाम को दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले एवं चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक पक्ष से बिजेन्द्र राजभर (24)पुत्र रामाश्रय,राजन राजभर (22)पुत्र चन्द्रिका,शिव रंजन राजभर (20)पुत्र स्व. राजाराम,मनीष (21)पुत्र हरेराम निवासी गण उदयपुर,बड़सरी वहीं दूसरे पक्ष से मन्नू (20)पुत्र राजेश राजभर, धन्नू (17) पुत्र राजेश राजभर निवासी बड़सरी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को थाने लेकर चली आई। वहीं कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रतसर पर भेजा गया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments