Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरी के सामान के साथ चार शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


 

मनियर, बलिया । चोरी की घटना का खुलासा करने में मनियर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता। पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ।उनके कब्जे से चोरी का सामान सहित चोरी करने में उपयोग ऑटो, साइकिल व 2250 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार चोर दिन में साइकिल से घूम-घूम कर करते थे रेकी एवं रात्रि में चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व  क्षेत्राधिकारी बांसडीह  प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक  25.3.2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण व उप निरीक्षक ओमनरायन पाठक  हमराह हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज चौहान, कां अखिलेश यादव व कांस्टेबल अक्षय शुक्ला मय सरकारी वाहन नम्बर UP60,G,0230 बतौर चालक कांस्टेबल जगदीश पटेल क्षेत्र देखभाल तथा जूर्म जरायम रोकथाम एवं शांति व्यवस्था में बहेरापार मोड़ पर मौजूद थे ।  सभी आपस में कस्बा मनियर व आस पास के दुकानो में हुई चोरी के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब विगत दिनों हुई चोरी से सम्बन्धित कुछ लोग तिजिया बारी मे एक आटो व साइकिल से काफी देर से कस्बा के आस पास चक्कर लगा रहे हैं ।सूचना मिली है कि तिजिया बारी में मौजूद हैं ।यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकतें हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर प्रस्थान कर तिजिया बारी मनियर  बस स्टैण्ड के पास पहुंची तथा तिजिया बारी को चारो तरफ से घेरते हुये उक्त व्यक्तियों से छिपते छिपाते हुए उन व्यक्तियो से कुछ दूर पहले पहुंचे थे कि आटो में बैठे एक व्यक्ति ने तेज आवाज में पुलिस टीम को अचानक से अपनी तरफ आता देख तेज आवाज में अपने साथियों को सावधान करता हुआ बोला कि भागो-भागो पुलिस वाले आ गये। इतने में उक्त व्यक्ति आटो स्टार्ट कर  भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेरकर  उन्हें पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो क्रमशः अपना नाम  राहुल कुमार वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी सहरस पाली थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष दूसरा धनंन्जय कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नम्बर 1 थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष  तीसरा अजीत प्रजापति पुत्र सोहन प्रजापति निवासी सहरस पाली थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष चौथा सिराजुद्दीन खान पुत्र नजरुद्दीन खान निवासी काजीपुरा रहमतनगर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष  बताया । पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो इधर-उधर की बातें करने लगे। उक्त व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति धनन्जय कुमार ने बताया कि हम लोग यहाँ पर ऐसे घूमने आये थे । हम लोगो की कोई गलत मंशा नही थी, उक्त व्यक्तियो के बताने पर हम पुलिस वालों द्वारा सभी को आटो से नीचे उतारकर आटो की तलाशी ली गयी तो आटो में एक अदद मानीटर, एक अदद यूपीएस, एक अदद सीपीयु, एक अदद की-बोर्ड, एक अदद लेमिनेशन मशीन, एक अदद प्रीन्टर, तीन अदद स्पीकर, एक अदद इन्वटर, तीन अदद बैट्री, एक अदद गैस सिलेन्डर रेगुलेटर, एक अदद मोटर, एक अदद  इलेक्ट्रानिक वेट मशीन मिला, जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो सभी एक दूसरे को देखकर इधर उधर की बात करने लगे । उक्त व्यक्तियों द्वारा संतोष जनक उत्तर न दे पाने के कारण पकड़े गये व्यक्तियो में से धनंन्जय कुमार उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं व राहुल सारा सामान आस पास के दुकानों, घरों, स्कूलों से चोरी किये हैं । हम दोनों मिल करके घरों व दुकानो व स्कूल की रैकी कर ताला तोड़कर सेंधमारी कर सामान चुराये हैं। साहब हम लोग आज इस सामान को औने पौने दामों पर बेचने आये थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया । पुनः पकड़े गये व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में चुराये गये समानों के सम्बन्ध में स्थान व तारिख के बारे में पूछा गया तो धनन्जय कुमार ने बताया कि साहब हम दोनों ने दिनांक 23.2.2025 की  रात मनियर बड़ा पोखऱा के पास खड़ी पिकअप से तीन बैट्री व एक इलेक्ट्रानिक वेट मशीन निकाल लिये थे। जिसे मैने राहुल के घर ले जाकर रख दिया था। इसी तरह दिनांक 7.3.2025 को ग्राहक सेवा केन्द्र मनियर समत  गड़ही से माईक्रोट्रेक 1250 की एक इन्वर्टर व लीव गार्ड की  180AH  बैट्री चुराये थे। इसी तरह दिनांक 13.3.2025 को रात्रि में छितौनी नोजा कान्वेन्ट स्कूल के बगल सिवान में बने एक करकट की झोपड़ी में ताला तोड़कर एक पानी वाली मोटर चुरा लिये थे। इसी तरह दिनांक 18.3.2025 को  रिगवन के एक प्राइमरी विद्यालय से एक गैस सिलेन्डर रेगुलेटर सहित इन्डेन कम्पनी व आटा, चावल  चुरा लिये थे। उसी दिन एक नाई की गुमटी रिगवन से एक साउंड स्पीकर चुरा लिये थे। उसी रात  रिगवन से ही एक ग्राहक सेवा केन्द्र से  एक मानीटर, एक  यूपीएस, एक सीपीयु, एक की-बोर्ड, एक लेमिनेशन मशीन, एक  प्रिन्टर, दो  स्पीकर चुरा लिये थे। साहब आज हम दोनों सारे सामान को लेकर कहीं बेचने के फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों कायह कृत्यधारा331(4),305(A),317(2),317(4) बी एन एस का दण्डनीय अपराध है अतः अभियुक्तगण राहुल कुमार वर्मा, धनन्जय कुमार, अजीत प्रजापति व सिराजुद्दीन खान उपरोक्त को  गिरफ्तारी का कारण बताकर समय करीब 5.43 बजे हिरासत में लिया गया। उक्त बरामद शुदा एक अदद मानीटर डेल कम्पनी, एक अदद यूपीएस इन्टेक्स कम्पनी का , एक अदद सीपीयु इन्टेक्स कम्पनी का, एक अदद की-बोर्ड कोकोनट कम्पनी का, एक अदद लेमिनेशन मशीन स्काई कम्पनी का, एक अदद प्रीन्टर इक्सन कम्पनी का, दो अदद स्पीकर प्रन्टेक, एक अदद स्पीकर लोकल मेड , एक अदद इन्वटर माइक्रोट्रेक 1250 ,एक अदद बैट्री लीवगार्ड 180 AH,एक अदद बैट्री ब्रान सोलर 80H, एक अदद बैट्री डायनेक्स कम्पनी का एक अदद गैस सिलेन्डर रेगुलेटर सहित इण्डेन कम्पनी, एक अदद मोटर पुरानी इस्तेमाली, एक अदद  इलेक्ट्रानिक वेट मशीन जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 68/25 व 72/25  धारा 331(4),305(A) से सम्बन्धित है। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),317(4) बी एन एस की बढ़ोत्तरी की गयी । मनियर पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया । उनके कब्जे से उपरोक्त चोरी के समान एवं चोरी करने में प्रयुक्त साइकिल, ऑटो एवं 2250 रुपए नगद बरामद किया गया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments