सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन
रेवती (बलिया)। गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो प्रतिमा पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों के माल्यार्पण के साथ हुआ।
पधारे हुए अतिथियों के स्वागत में स्वयंसेविका श्रीसिंह, तृष्णा सिंह ने स्वागत गीत व खुशी सिंह ने N.S.S. का ध्येय गीत का गायन किया। स्वयंसेवक विशाल प्रकाश ने हृदय प्रिय गीत से सभी का मन मोह लिया । एस आई अनिल कुमार सिंह ने स्वयंसेवक, सेविकाओं को आशीर्वचन के रूप में अनुकरणीय बातें बताई तथा जुल्म के खिलाफ खड़े होने के लिए आगाह किया। डा. बद्रीराज यादव चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने की बात की । शिविर की विगत छह दिनों की गतिविधियों का संपूर्ण रिपोर्ट हिंदी विभाग के प्रवक्ता निरंकार नाथ पाण्डेय द्वारा पढ़ी गई।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का , स्वयंसेवक/सेविकाओं का और उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया । संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन डा. राकेश कुमार ने किया ।इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव, और शिक्षा-संकाय के जितेंद्र दुबे , राजनीति विज्ञान विभाग के प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।
पुनीत केशरी
No comments