Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संसद सत्र में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन का दर्जा दिलाने की रेलमंत्री से की जोरदार मांग

 




 रेवती (बलिया) । मंगलवार को दिल्ली में संसद सत्र के दौरान सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हाल्ट घोषित ऐतिहासिक रेवती रेलवे स्टेशन को पुनः स्टेशन का दर्जा दिलाने की रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से जोरदार मांग की। 

कहा कि स्टेशन बहाल करने के लिए संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रेवती स्टेशन पर 71 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया। मेरे दो महिने के लिए धरना स्थगित किए  जाने के आश्वासन पर आंदोलनरत लोगों ने धरना स्थगित किया। मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हू कि जनहित को देखते हुए पहले की तरह रेवती स्टेशन पुनः बहाल किया जाए। देवरिया जिले में बनकटवा स्टेशन पर मोर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए लोगों ने मुझसे मांग रखी थी। वहां उक्त ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराने की कृपा करेंगे। सांसद ने सलेमपुर, बेल्थरारोड में कुछ ट्रेनों के ठहराव का की भी मांग रखी। 

बताते चलें कि फरवरी 2023 में रेवती स्टेशन को हाल्ट घोषित किए जाने से यह यात्री सुविधा विहिन स्टेशन हो गया है। प्लेटफार्म नंबर एक समाप्त कर दिए जाने से अप साईड में छपरा से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरते में काफी दिक्कत होती है। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवा व्यवसाई व एक महिला की मौत हो चुकी है। आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं।


पुनीत केशरी

No comments