Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों की आशियाना जलकर खाक

 



मनियर, बलिया। क्षेत्र के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो निवासी। वीरबहादुर राजभर के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया ।आग के दौरान पछुआ हवा ने आग में घी डालने का काम किया। देखते ही देखते पांचों परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को वीर बहादुर राजभर के घर से अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगी अभी लोग कुछ समझ पाए तब तक आग ने बिकराल रूप धर लिया देखते-देखते धनजी राजभर, मुन्ना राजभर, वीर बहादुर राजभर, जितेंद्र राजभर पुत्र गण रामनाथ राजभर एवं चंदन राजभर पुत्र धन जी राजभर की झोपड़ी में आग पकड़ लिया आज की विकराल रूप ने करकट छप्पर सबको अपने चपेटे में ले लिया। घर में रखे गृहस्थी के सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस आग लगी की घटना में मुन्ना राजभर की दो बकरी भी जलकर खाक हो गई। वहीं वीर बहादुर की पत्नी कोशिला देवी 35 वर्षआग बुझाते समय झुलस गई जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर हुआ। ग्राम प्रधान जवाहर राजभर कोशिला देवी को इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गये। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड लेट से पहुंची। स्थानीय लोगों ने पंपिंग सेट चालू करके किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पाकर लेखपाल नवीन श्रीवास्तव मोके कि जांच पड़ताल की। सपा नेता ललन राजभर व मोहन राजभर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की तथा पीड़ितों को सांत्वना दी।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments