कालाजार प्रभावित जगदीशपुर कैम्प आयोजित
रेवती (बलिया)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती डॉ प्रवीण कुमार जी के दिशानिर्देश मे गठित टीम द्वारा कालाजार प्रभावित ग्राम जगदीशपुर में कालाजार एवं फाइलेरिया एम एम डी पी किट
वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जहां पर 12 फाइलेरिया लिफेडिमा के रोगियो को किट उपलब्ध कराया गया। कैम्प में उपस्थित कालाजार सम्भावित रोगियों में एक खुशबू पुत्री हरिशंकर राजभर 19 वर्ष , rk39 Positive पाई गयी। कालाजार उपचार हेतू जिला अस्पताल बलिया के लिए रोगी को रेफर कर दिया गया। इस कैम्प में WHO से जोनल कोआर्डिनेटर डा. मनजीत चौधरी ,डॉ बद्री राज यादव, SMI ताज मोहम्मद, vbd ब्लॉक नोडल bhw अभय यादव , फार्मासिस्ट अभिनव सिंह, sla अमित सिंह सहित रेवती सीएचसी की स्वास्थ्य टीम, ग्राम प्रधान जगदीशपुर आशा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments