एनएसएस विशेष शिविर का समापन : छात्रों को राष्ट्रनिर्माण में योगदान का आह्वान,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रतसर (बलिया) स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, रतसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित 'सप्त दिवसीय विशेष शिविर' के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ,वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रणेता, युग-पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर ईश बंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। योगाभ्यास एवं ध्यान के उपरांत शिवरार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं कमरों की साफ-सफाई का कार्य किया गया। तदुपरांत स्वयंसेवकों ने प्रांगण में लगे फूल पौधों की निराई, गुड़ाई एवं सिंचाई का कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा०आर.के.सिंह रहे। उन्होंने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। हम सभी को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक रूप से आज के प्रदूषित परिवेश में स्वस्थ रहने की महती आवश्यकता है, इसके लिए जरूरी है कि आप आहार, विहार के नियमों का पालन करें। रोज प्राणायाम, ध्यान एवं योगाभ्यास करें तथा जहां तक संभव हो पोषण युक्त शाकाहारी भोजन का ही प्रयोग करें। भारतीय पुरातन संस्कृति भी हमें ऐसा करने को ही प्रेरित करती है। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समाजिक गीत एवं विभिन्न नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने सप्त दिवसी विशेष शिविर के सातों दिन की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर ग्रुप आफ डी०एस० के उप प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह तथा मुख्य नियंत्रण अधिकारी हरे राम यादव सहित सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार पांडेय ने तथा संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments