कम्पोजिट विद्यालय में रुम का ताला तोडकर चोरी
मनियर, बलिया। क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड न0 2 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के पास कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार कि रात चोरों ने खिड़की व रूम का ताला तोडकर उसमें रखा स्मार्ट टीवी यूपीएस डाटा केवल टुल्लू पंप थाली बल्ब व इत्यावदि समान लेकर चले गए स्कूल के प्रधानाध्यापक मीरा तिवारी ने बुधवार को मनियर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि विद्यालय खोलने पहुंचने पर रूम का ताला टूटा हुआ पाया जिसमें से उपरोक्त सामान चोरी चल गया है जांच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि बच्चों के पठन-पाठन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments