ट्रेन से गिरकर युवक घायल
रेवती (बलिया)। शुक्रवार की सुबह डाऊन लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना के नेवेडा रसूलपुर गांव निवासी बनारसी प्रसाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। बनारसी प्रसाद लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से किसी कार्यवश वाराणसी से सुरेमनपुर जा रहा था। ट्रेन के डिब्बे के गेट के समीप खड़ा था। रेवती रेलवे स्टेशन पर अचानक असंतुलित होकर ट्रेन के डिब्बे के गेट से नीचे गिर कर घायल हो गया।
पुनीत केशरी
No comments