'एक देश, एक चुनाव' पर युवाओं ने रखे अपने विचार
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में एनएसएस सेल द्वारा 'एक देश, एक चुनाव : विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना' विषय पर आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 का समापन रविवार को हुआ। नोडल जिला बलिया में हुए दो दिवसीय जनपद स्तरीय आयोजन में दूसरे दिन जनपद देवरिया, मऊ एवं बलिया के युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतिभागी युवाओं में से कुछ ने इस विचार को अच्छा बताया, जबकि कुछ ने अप्रासंगिक बताया। युवाओं का मूल्यांकन उनकी वक्तृता, अंगभाषा, विचार आदि बिंदुओं के आधार पर किया गया। 144 प्रतिभागियों में श्रेष्ठ 10 का चयन किया गया जो लखनऊ विधानसभा में अपने विचार रखेंगे। प्रत्येक राज्य से चुने गए श्रेष्ठ प्रतिभागी अंतिम चरण में संसद में अपने विचार साझा कर सकेंगे।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि नरेंद्र चौबे, पूर्व प्रमुख सचिव, विधान परिषद उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि शुभंकर सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय रहे। अध्यक्षता आनंद दुबे, वित्त अधिकारी, जेएनसीयू ने की। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. लाल विजय सिंह आदि विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण सहित नेहरु युवा केन्द्र, बलिया के नवीन सिंह, ओमकार सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद तथा एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments