"राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार" के लिए आवेदन आमंत्रित, हस्तशिल्पी अपना आवेदन उपायुक्त उद्योग कार्यालय में 04 जुलाई तक करें जमा
बलिया : विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2025-26 के लिए हस्तशिल्प कलाकृतियों के चयन के निमित्त दिनांक 25 अगस्त,2025 तक जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस योजना के अन्तर्गत "राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार" दिया जाना है। योजनांतर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प दिये जाने का प्राविधान है।
यह जानकारी उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि इस योजनांतर्गत हस्तशिल्पियों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा हस्तशिल्प क्षेत्र में न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव हो। हस्तशिल्पी विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत हस्तशिल्प पहचान-पत्र धारक हो। पुरस्कार के लिए प्रेषित कलाकृति हस्तशिल्पी द्वारा स्वयं बनायी गयी है। हस्तशिल्पियों को राज्य पुरस्कार एक ही बार दिया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग ने जनपद के समस्त के हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि इस योजनांतर्गत अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को निदेशालय भेजने के लिए अपने आवेदन पत्र उनके कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया में दिनांक 04-जुलाई, 2025 तक अवश्य जमा करा दें,ताकि आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कराने के उपरांत आवेदन चयन प्रक्रिया में सम्मिलित कराने के लिए निदेशालय को अग्रसारित किया जा सके। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments