Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

संचारी रोग नियंत्रण अभियान : 1अप्रैल से जागरूकता के लिए हुई शुरुआत

 



रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक बीपीएम आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएचसी सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संचारी रोग का नियंत्रण साफ-सफाई,शुद्ध पेयजल व एहतियाती उपायों को अपनाकर ही किया जा सकता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस अभियान से जुड़े सभी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य किए जाने एवं उनकी जो भी जिम्मेदारियां है उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाए जाने को कहा।साथ ही आमजन से अपेक्षा करते हुए कहा कि संचारी रोग मच्छरों से होती है। मच्छर को नियंत्रित करने के लिए अपने आसपास साफ- सफाई रखे,पानी इकट्ठा न होने दें। बीसीपीएम अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान आज से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में लाएं। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इसलिए इसमें देरी न करें। कहा कि नगर में नियमित तरीके से साफ-सफाई,चूने का छिड़काव तथा फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस मौके पर अमर सिंह चौहान सहित आशा,एएनएम एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।



धनेश पांडेय

No comments