यादव बस्ती में लगीं आग से 11 लोगों के तीन दर्जन प्लानी के रिहायशी घर जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) । क्षेत्र के भोजछपरा ग्राम के गम्हारी देवी मुहल्ले के यादव बस्ती में मंगलवार को दिन में अज्ञात कारण से लगीं आग से 11 लोगों के तीन दर्जन से अधिक प्लानी के रिहायशी घर सहित लाखों रूपए की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। गायघाट निवासी प्रदीप यादव की पुत्री बीतन ( 4) जो अपने मामा अनिल यादव के घर आई थी आंशिक रूप से झुलस गई। लक्ष्मण यादव की एक भैस भी झुलस गई है।
जानकारी के अनुसार बस्ती निवासी अनिल यादव के प्लानी के घर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुई जो देखते-देखते आस पास के घरों में फैल गई। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद अनिल यादव, लक्ष्मण यादव,मदन, सुनील, परशुराम, सुभाष, बब्बन, कपिल , जोगेन्दर,केशव,सरल के रिहायशी घर सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
पुनीत केशरी
No comments