तस्करी को जा रहा लगभग 17 लाख रुपये की 298 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा, दो पर मुकदमा दर्ज
बलिया : बैरिया थाना अंतर्गत चाँददीयर चौकी की पुलिस ने रविवार की रात पिकअप से 298 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है जबकि बरामदगी के क्रम में पिकअप पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। चाँददीयर के चौकी इंचार्ज परमात्मा मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिकअप को टोला बाज राय मोड़ के घेरा बन्दी कर जांच किया गया तो उसमें 229 पेटी एटपीएम फ्रूटी व 69 पेटी ऑफ्टर डार्क कुल 298 पेटी कुल मात्रा 7574.72 लीटर बरामद किया गया। वही गाड़ी चालक व शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पिकअप संख्या बीआर 11 जी ए 4121 अनुज कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी दयाल चौक बहपूरा पटना के नाम है। गाड़ी मालिक व अन्य के खिलाफ अबकारी अधिनियम 60 (1) व 72 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही हैं। हर बरामदगी में तस्करों के फरार होने की घटना को लेकर पुलिस कार्यवाई पर लोग उंगली उठा रहे है और तरह तरह की चर्चा कर रहे है।
By- Dhiraj Singh
No comments