योगेश पांडेय को 2.21 लाख में मिली नीलामी की लावारिस 25 बाईकें
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित लावारिस बाइकों की नीलामी शिविर में सर्वाधिक बोली लगाने वाले रेवती कस्बा निवासी योगेश पांडेय उर्फ कलयुगी पांडेय के नाम 2.21 लाख रुपए में 25 लावारिस बाईक स्वीकृत की गई।
नीलामी शिविर में योगेश पांडेय,प्रिन्स केशरी, अमित केशरी,अशोक तिवारी, शांति देवी,मनोज प्रसाद, मोहम्मद शमीम,मो. नशीम आदि एक दर्जन लोग नीलामी के लिए पंजीकरण कराए। पांचवें राऊंड में सर्वाधिक बोली लगाने वाले योगेश कुमार पांडेय के नाम 2.21 लाख में सभी 25 बाईक स्वीकृत की गई। इस दौरान सीओ बैरिया मु. फहीम, थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी,आरटीओ के आईआरओजी ,एस आई प्रभाकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments