Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर इंजीनियरिंग विभाग पहुंचा फाइनल में 25 अप्रैल को होगा परिचालन विभाग से खिताबी मुकाबला



वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल के नेतृत्व में  मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रशासन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया । 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा स्थल में चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच में इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाए । इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से विजय ने 33 बाल पर छह चौके और 7 छक्के की मदद से 76 रन,अजीत ने 26 बाल पर 7 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन तथा सुभाष ने 20 बाल पर तीन चौके  और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए,इसके अतिरिक्त अखिलेश ने 18 और अभिषेक ने 16 रनों का योगदान दिया । प्रशासन की तरफ से असलम ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट, सीनियर डीएसटीई यशवीर सिंह मे दो ओवर में तीस रन देकर  दो विकेट तथा डीएसटीई पुष्पेंद्र ने एक विकेट लिया । 

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई प्रशासन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी इस प्रकार इंजीनियरिंग विभाग ने 41 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । प्रशासन की तरफ से राकेश गुप्ता ने विस्फोटक बल्लेबाजी की उन्होंने 31 बाल पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 62 रन, प्रमोद राय ने 29 बाल पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन तथा सीनियर डीएसओ बालेंद्र पाल ने 16 बाल पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए इसके अतिरिक्त ऋषि ने भी 20 रनों का योगदान दिया । इंजीनियरिंग की तरफ से विजय ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अखिलेश ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए अजीत कमलेश और हेमंत को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । इंजीनियरिंग विभाग के विजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में ही शुक्रवार दिनांक 25/04/2025 को परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला जाएगा ।


By- Dhiraj Singh

No comments