जानें आज दिनाँक 25/04/2025 का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग 📢
☸️☸️ अथ पंचांग 🔯🔯
दिनाँक 25/04/2025
🚩 दिन - शुक्रवार, द्वादशी तिथि, कृष्ण पक्ष, वैशाख मास🚩
🕉️ ॐ श्रीपरमात्मने नमः॥ 🕉️
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️अथ सप्तमोऽध्यायः🕉️
🙏🏻 श्री भगवानुवाच 🙏🏻
श्लोक 👉 चतुर्विधा भजन्ते मां जनाः सुकृतिनोऽर्जुन। आर्तो जिज्ञासुरर्थार्थी ज्ञानी च भरतर्षभ॥
( गी०/07/16 )
अर्थ 👉 *हे भरतवंशियों में श्रेष्ठ अर्जुन!* उत्तम कर्म करनेवाले अर्थार्थी, आर्त, जिज्ञासु और ज्ञानी ऐसे चार प्रकार के भक्तजन मुझको भजते हैं॥
🕉️ तिथि -- द्वादशी 11:37 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
☸️ पक्ष --------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र -- पू०भाद्रपद 08:54 तक तत्पश्चात उ०भाद्रपद☸️ करण ---- तैतिल 11:47 तक
☸️करण --- गर 22:12 तक
🕉️ योग ---- एन्द्र 12:30 तक तत्पश्चात वैधृति
☸️ वार ------ शुक्रवार
☸️मास ------- वैशाख मास
☸️चन्द्र राशि --- मीन
☸️सूर्य राशि ----- मेष
☸️ऋतु --------- बसंत
☸️आयन --------- उत्तरायण ( दक्षिण गोल )
☸️ संवत्सर -------- सिद्धार्थ
☸️विक्रम संवत --------2082
☸️शाके --------1947
☸️कलियुगाब्द -------5127
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय🌞05:33
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:35
☸️दिनमान ------ 13:01 पर
☸️रात्रिमान ---------- 10:59 पर
☸️चन्द्रास्त 🌚 15:58 पर
☸चन्द्रोदय🌙--- 28:12 पर
🌷🌷लग्न मेष 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- मेष -- 10:49°-- अश्विनी
चन्द्र - मीन --01:15°-- पू०भाद्रपद
मंगल --- कर्क --08:41°-- पुष्य
बुध --- मीन -- 13:48°-- उ०भाद्रपद
गुरु -- वृष --- 25:58°-- मृगशिरा
शुक्र-- मीन -- 03:00°-- पू०भाद्रपद
शनि-- मीन --03:00°-- पू०भाद्रपद
राहु --मीन --02:42°-- पू०भाद्रपद
केतु --- कन्या--02:42°-- उ०फाल्गुनी
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
राहुकाल ( दोपहर पहले ) 10:26 से 12:04 तक अशुभकारक
यमकाल 15:20 से 16:57 तक अशुभकारक
गुलिक काल 07:11 से 08:49 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:38 से 12:30 तक शुभकारक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
27+06+1 = 34 भागे 4 शेष 02 आकाशलोक में हवन के लिए
अशुभकारक ❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
27+27+5= 59 भागे 7 शेष 03 वृषारूढ़ा,,, शुभकारक ✅✅
✡️✡️ शूल विचार✡️✡️
शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो काजू अथवा घी खाकर यात्रा कर सकते हैं, शुक्रवार को पूर्व दिशा की यात्रा शुभकारी होती है, परन्तु उषाकाल में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
✡️आज क्या करें न करें ✡️
शुक्रवार को दाढी ,बाल व नाखून कटवाने चाहिए क्योंकि,,,,ऐसा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 🌿
🌿 (ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी बनाते हैं उन्हें कोई दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि नहीं होती है ,,🌿
🌿 आज द्वादशी तिथि है और द्वादशी तिथि में पूतिका ( पोय🌱) तथा उससे बनीं चीजें नहीं खाना चाहिए इसका सेवन वर्जित है क्योंकि,,,,,ऐसा करने से संतान के लिए हानिकारक होता है।🌿
❇️ पंचक अहोरात्र ❇️
✴️ प्रदोष व्रत आज यानि शुक्रवार को ✴️
🔯🙏🏻 *राशि फल* 🙏🏻🔯
*मेष राशि>>* चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है।
*वृष राशि>>* ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।
*मिथुन राशि>>* का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।
*कर्क राशि>>* ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
*सिंह राशि>>* मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।
*कन्या राशि>>* टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।
*तुला राशि>>* रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।
*वृश्चिक राशि>>* तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे।
*धनु राशि>>* ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।
*मकर राशि>>* भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे।
*कुम्भ राशि>>* गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो दा
अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा।
*मीन राशि>>* दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो।☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्डन मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
---- 8858445389
---- 05223174201
डेस्क
No comments