चुल्हे कि राख से छिटकी चिनगारी से लगी आग में 26 परिवार बेघर 19 बकरीया व एक खरगोश जलकर राख
मनियर, बलिया । क्षेत्र के चन्दायर गांव में बुधवार को बीर बहादुर राजभर के घर के चूल्हे की राख से छिटकी चिंगारी से करीब दो दर्जन से अधिक रिहायशी मड़हे सहित 19 बकरियां व एक खरगोश जल कर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार बीर बहादुर राजभर के घर कि औरतें खाना बनाकर चूल्हे में राख को छोड़ी थी आग किसी प्रकार शाम करीब चार बजे रिहायशी मड़हे को पकड़ लिया व धू धू कर जलने लगा। पछुआ हवा की रूख से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते सुरेन्द्र राजभर, विक्रमा राजभर, बुचन राजभर, महेश, कमलेश, रामनाथ, विमल, नन्दलाल, सुभाष, लालू, छट्ठू, बद्री, बिरेंद्र, भगवान, अमरनाथ, राममूर्ती, मंगलावती, अनिल, छोटेलाल, सामजी, खेदनी, टूना, सबिता, रामप्रवेश व मुन्ना की रिहायशी मड़हे को आगोश में ले लिया। जिसमें रखा खेती का सारा समान जल कर राख हो गया। आगलगी में विनय की पांच बकरियां, अनिल की सात, सुरेन्द्र की तीन व एक खरगोश, विक्रम की एक, बद्री की दो व कौशल्या की एक बकरी झुलस कर मर गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सुचना के बाद लेट से पहुंची फायर ब्रिगेड ने बचे खूचे आग को बुझाकर अपना रस्म पूरा किया। तपती लूं में पूरा बस्ती खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments