Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामपुर दिघार के अनिंद्य पाण्डेय ने 271वां रैंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

 


 रेवती (बलिया) । रेवती क्षेत्र के रामपुर दिघार निवासी अनिंद्य पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लगन से सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 271वां रैंक हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। अनिंद्य के इस शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर।

अनिंद्य के पिता कमलेश कुमार पाण्डेय, जो 2024 में एडीएम के पद से सेवानिवृत्त हो अब प्रयागराज में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी माता किरण पाण्डेय ने बताया कि अनिंद्य ने प्रयागराज के ईसीसी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी। उन्होंने डीपीएस स्कूल से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2015 में हाईस्कूल और 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अनिंद्य ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया।

इसके लिए अनिंद्य ने पढ़ाई  के साथ युपीएसी तैयारी बड़ी मेहनत से की, 271वां रैंक हासिल कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का और भी बेहतर प्रदर्शन किया। अनिंद्य की इस उपलब्धि पर उनके गांव में जश्न का माहौल है। परिवार और गांव वाले बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं और मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं।

अनिंद्य की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे रेवती क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण ला दिया है। उनकी मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।


पुनीत केशरी

No comments