बलिया में 42 स्थानों से रखी जा रही मौसम की निगरानी
बलिया : जनपद बलिया में मौसम के बदलते रुख पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कड़ी नजर है। मौसम की निगरानी के लिए जनपद के 42 स्थानों पर स्वचालित मौसम केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें 34 स्थानों पर ऑटोमैटिक रेन गेज (ए.आर.जी.) एवं 08 स्थानों पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। जनपद के सभी तहसील एवं विकास खण्डों में यह उपकरण स्थापित किए गए हैं।
ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (ए.डब्ल्यू.एस.) से मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इन उपकरणों से प्राप्त मौसम संबंधी डेटा सीधे राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर रिकार्ड हो रहा है, जिससे मौसम की सटीक जानकारी प्रशासन को मिल रही है।
जनपद में मॉनसून, बारिश और हीट वेव जैसी मौसमी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए राहत आपदा विभाग सतर्कता बरत रहा है। जिससे संभावित बाढ़ या सूखे की स्थिति में समय रहते कदम उठाए जा सकें।
गर्मी के बढ़ते प्रभाव और हीट वेव (लू) से बचाव को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड में है। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी दैवीय आपदा अनिल कुमार ने शासन के निर्देश के अनुपालन में संबंधित विभागीय अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के आदेश दिए हैं। इस कार्ययोजना के तहत प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जनसाधारण को लू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करें।
आमजन लिंक http://58.84.20.13/rahat/ पर मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मौसम से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से भी उपलब्ध कराई जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments