विद्युत उपकेन्द्र पर तार व पोल बदलने के कारण 7 घंटे बिजली रहेगी बाधित
रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर 132 केवी सिकन्दरपुर से निर्गत करमौता लाईन जो 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रतसर को पोषित करता है। विद्युत उपकेन्द्र रतसर से आच्छादित क्षेत्रों में 7 से 25 अप्रैल तक प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। क्योंकि 33 केवी का रिकन्डक्टरिंग कार्य होना प्रस्तावित है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि मांटी कार्लो कम्पनी द्वारा कराए जा रहे कार्य हेतु 7 से 25 अप्रैल तक प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र रतसर से आच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।ऐसे में विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments