बलिया ब्रेकिंग : नदी में स्नान करते समय चाचा भतीजा डूबे, मचा कोहराम, मां का रोते-रोते बुरा हाल
मनियर, बलिया । नवका ब्रह्म स्थान पर नवरात्र में पूजा करने आए दो श्रद्धालु स्नान करते समय सरयू नदी में मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे डूब गए ।जानकारी के अनुसार सोनी देवी पत्नी गोविंद पटेल निवासी डुमरी बसंत टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर रविवार के दिन बस से गांव के लोगों एवं देवर भीम पटेल 30 वर्ष पुत्र राम उग्रह पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल 15 वर्ष पुत्र गोविंद पटेल के साथ मनियर के नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा करने आई थी ।मंगलवार की सुबह वह पुत्र एवं देवर के साथ मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन ककरघट्टा मठिया पर सरजू नदी में स्नान करने पहुंची थी ।स्नान करते वक्त उसका देवर भीम पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल गहरे पानी में चले गए। देखते देखते सोनी देवी के आंखों से दोनों ओझल हो गए ।देवर एवं पुत्र को डूबते देखकर सोनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी ।सोनी देवी ने बताया कि उसका पति बाहर में नौकरी करता है ।घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। लोगों के प्रयास से दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। गोताखोरों एवं जाल मंगाने तथा एनडीआरएफ को बुलाने की चर्चा चल रही थी तभी चार घंटे अथक प्रयास के बाद करीब 11:30 बजे स्थानीय मछुआरा हीरामन बिंद पतरु व मिसरी विंद ने जाल डाला तो दोनों लोगों का शव जाल में फंस गया ।पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया ।इस मौके पर रीगवन प्रधान सतेन्द्र कुमार पाठक उर्फ लड्डू पाठक, पूर्व प्रधान ककरघट्टा देवेंद्र यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव ,भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र साहनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments