जयन्ती पर याद किये गए जननायक चन्द्रशेखर
रेवती (बलिया)। दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार के प्रांगण में जननायक चन्द्रशेखर की 98 वीं जयन्ती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह और प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह ने जननायक चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्पार्चन कर और दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। प्रबंधक ने जननायक चन्द्रशेखर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवातुर्क समाजवादी दर्शन के युग मनीषी, सर्वश्रेष्ठ सांसद, राष्ट्रीय सोच से परिपूर्ण जड़ता, संकीर्णता, अतार्किक राजनैतिक, मान्यताओं का बेखौफ और बेधड़क खंडन करने वाले भूख गरीबी और बेरोजगारी पर चर्चा करने वाले कर्मशील युगावतार राजनीतिक संत राष्ट्र गौरव जिन्होने अपने पावों पर चलकर भारत की आत्मा को पहचाना उस महान आत्मा महापुरुष बलिया की आन बान शान हमारे दाढ़ी बाबा चन्द्रशेखर जी के विचारों को आत्मसात करे ,जिससे वर्तमान और आने वाली पीढिया इनके विचारों से अनंतकाल तक प्रेरणा लेती रहे।आभार प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार सिंह पिंकू भैया ,डा. प्रशांत सिंह, हस्तराज सिंह, डा. जयप्रकाश सिंह, राकेश रोशन तिवारी,गुलाब चन्द पाल, अवधेश त्रिपाठी , अभिषेक उपाध्याय, रंजय कुमार वर्मा,आरती शर्मा, खुशबू सिंह, प्रियंका पाण्डेय, महिमा कुँवर , अनूप गुप्ता, उमाशंकर यादव, लालबचन यादव तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता केशव सिंह और संचालन अजीत कुमार यादव ने किया।
पुनीत केशरी
No comments